नई दिल्ली@आप की इंडिया के साथ 58 सीटों पर होगी फाइनल डील!

Share


नई दिल्ली,12 जनवरी 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे दौर की बातचीत के लिए शुक्रवार की शाम को बैठक के लिए आप नेता कांग्रेस सांसद के घर पहुंचे। यह मीटिंग कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक के घर पर होगी। इससे पहले 08 जनवरी को दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बैठक हुई थी।


हालांकि,उस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं हो सकी है। अब एक बार फिर से सीट शेयरिंग पर दूसरे दौर की बातचीत के लिए फिर से आप की ओर से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी कांग्रेस सांसद के घर पर पहुंचे हैं।


सोमवार यानी 08 जनवरी को हुई बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पंजाब समेत पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने को कहा था। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस आईएनडीआईए ब्लॉक का हिस्सा हैं। हमने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में गठबंधन में चुनाव लड़ने पर अपना रुख बरकरार रखा है। इन पांच राज्यों में कुल 58 लोकसभा सीटें हैं।


जानकारी के मुताबिक,लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आप के साथ संभावित गठबंधन में कांग्रेस अपने अपना हाथ ऊपर रखना चाहती है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, आईएनडीआईए के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे का जो फार्मूला तय हुआ है, उसके अनुसार, 2019 में जहां जिस सीट पर जो दल पहले या दूसरे नंबर पर रहा था, वह सीट उसी को दी जााएगी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply