रायपुर,11 जनवरी 2024 (ए)। इस वर्ष मकर संक्रांति 14 की रात को 2.44 बजे पर सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। 15 जनवरी को संपूर्ण देश में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है। ऋतु परिवर्तन होने के कारण उक्त तिथि से ही दिन लंबे रातें छोटी होनी शुरू होती है। परंपरागत तरीके से उक्त दिन पतंगों को आकाश में उड़ाने का रिवाज है। तिल के लड्डू तिलपट्टी गुड के लड्डू एवं पट्टी का भोग के साथ ही चूड़ा दही का भोग भगवान शिव को लगाया जाता है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …