लखनऊ @ समाजवादी नेताओं के यहां आईटी का छापा

Share


सपा को दबाने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही भाजपा


लखनऊ ,18 दिसंबर 2021 ( ए )। उत्तरप्रदेश के कई समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहा आज आईटी विभाग ने छापामार कार्यवाही की है। समाजवादी नेताओं ने इसे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भाजपा पर लगाया है। वहीं पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छापे तो अभी और पड़ेगे , अभी ईडी और सीबीआई बाकी है। हमें डराने का प्रयास केन्द्र की भाजपा सरकार करती रहेगी, लेकिन सायकल इससे रुकने वाली नहीं है। जनपद मऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब अलसुबह 6 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजीव राय के मऊ जनपद के पुरानी तहसील स्थित आवास पर इंकम टैक्स की वाराणसी से आई टीम ने छापा मार दिया। बताते हैं कि राजीव राय अपने आवास पर सोए थे तभी भारी फोर्स बल के साथ आईटी की टीम राजीव राय के आवास पर पहुंची और उनका दरवाजा खुलवाया पूछने पर पता चला कि उनके ऊपर इंकम टैक्स की रेड पडी¸ है। सूत्रों की मांने तो राजीव राय एक दिन पहले अपने समर्थकों से यह चर्चा कर रहे थे कि मुझे विश्वस्त सूत्रों से ऐसा पता चला है कि सरकार मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही कराएगी। बताते चलें कि राजीव राय समाजवादी पार्टी की तरफ से विभिन्न चैनलों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते हैं तथा देश स्तर पर तथ्यों सहित बेबाकी से पक्ष रखने वाले विपक्ष के बड़े नेता हैं इसलिए तमाम बड़े चैनल प्रतिदिन इनसे लाइव बयान करते हैं।और राजीव राय सत्तारुढ़ सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं। इस समय राजीव राय जनपद मऊ में अपना डेरा डाले हुए हैं तथा पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं को लगातार उत्साहित कर पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। राजीव राय समर्थकों का कहना है कि पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर फीता काटकर उद्घाटन करने से लेकर तमाम ऐसे कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे दिन प्रतिदिन सपा का ग्राफ बढता जा रहा है इसी से सरकार घबरा गई है और साजिश के तहत उनको प्रताडि़त किया जा रहा है।
पार्टी प्रवक्ता राजीव राय के यहां भी पड़ा छापा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के ऊपर इंकम टैक्स के छापे से भूमिहार समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं। समाज के संरक्षक एवं प्रवक्ता के0एन0राय ने कहा कि भूमिहार विरार ने बहुमत से वोट देकर भाजपा की देश एवं प्रदेश में सरकार बनवाई परंतु वर्तमान सरकार भूमिहार विरोधी कार्य कर रही है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply