बैकुण्ठपुर/पटना@अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने दिया न्योता

Share

बैकुण्ठपुर/पटना 11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। पांच सौ साल के बाद रामलला टेंट से अपने नवनिर्मित मंदिर में प्रतिस्थापित होने का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोध्या में होने जा रहा है। जिसके लिये पूरे देष भर के गांव से लेकर शहरों में रामभक्तों की ललक दिखायी दे रही है। इसी कड़ी में ग्राम टेमरी में अयोध्या से आये अक्षत कलश का घर-घर जाकर वितरण किया गया,साथ ही मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांव के हनुमान मंदिर में भंडारा, हरिकीर्तन एवं सार्वजनिक दीपोत्सव के लिये ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया। आयोजन में शामिल अनिल द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, रितेश दुबे, मुकेश दुबे, धर्मेंद्र कुशवाहा, सच्चिदानंद द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, राजू पंडो, मिथिलेश यादव, अखिलेश यादव, विवेक यादव, प्रेम कुमार, सूरज, संपत एवं रेखा देवांगन, चांदनी, रोशनी, शिमला, बीफइया, अंजू मुख्य रूप से सम्मिलित हुये। हर घर मंदिर हर मोहल्ला अयोध्या- पूजित अक्षत निमंत्रण पाण्डवपारा में आयोजित कार्यक्रम में मातृ शक्ति द्वारा कलष, झंडा, रामलला की झांकी के साथ बाजागाना करते हुये पाण्डवपारा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाण्डवपारा स्थित षिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम निमंत्रण दिया गया इसके बाद पूरे 56 माईनस, पुराना बीटाईप, 100 माईनस, मंदिर रोड़, सबस्टेषन होते हुए विराटनगर कॉलोनी, रामनाथ चौक मुख्यमार्ग बाजार पारा न्यू बीटाईप, ऑफिसर कॉलोनी होते हुये हनुमान मंदिर में शोभा यात्रा का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत मंडल, विनोद जायसवाल के नेतृत्व में उनके सहयोगी के रूप में युवा रामभक्तों के साथ पाण्डवपारा की माताओं का सहयोग प्राप्त हुआ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply