अंबिकापुर,@जर्जर सड़क व तिराहे पर लग रही जाम से लोग परेशान

Share

अंबिकापुर,11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बनारस रोड से हनुमान मंदिर होते हुए डेयरी फार्म तक जर्जर सडक¸ व गांधीनगर मार्ग को जोडऩे वाले तिराहे पर ठेला व ऑटो चालकों काा जमावड़ा से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम आयुक्त से की है। स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से निगम आयुक्त को अवगत कराया है कि बनारस रोड़ से हनुमान मंदिर होते हुए डेयरी फार्म तक सडक¸ की स्थिति अत्यधिक खराब है साथ ही बनारस रोड को गांधीनगर मार्ग से जोडऩे वाले तिराहे पर ठेला एवं ऑटो चालकों का जमावड़ा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है और जाम की स्थिति रहती है। इस तिराहे को यदि ठेला और ऑटो मुक्त कर चौक बना दिया जाए तो यातायात सुव्यवस्थित होने के साथ दुर्घटनाओं और जाम से मुक्ति मिल जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया है कि खराब सडक¸ के कारण धूल और गड्ढों से आमजनों को बुरा हाल है। स्थानीय घरों और दुकानों की स्थिति धूल के कारण दयनीय हो चुकी है। लोगों ने बताया कि सडक¸ काफी पहले ही सैंक्शन हो चुकी है परन्तु नगर निगम के सुस्ती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दर्जनों बार स्थानीय पार्षद से निवेदन के उपरांत भी सडक¸ का निर्माण नहीं किया जा रहा है। लोगों ने निगम आयुक्त को आग्रह किया है कि तीन दिवस के भीतर उक्त सडक¸ का निर्माण एवं तिराहे पर चौक का निर्माण कराएं अन्यथा हम सभी गांधीनगरवासी को बाध्य होकर स्वयं उक्त चौक का निर्माण करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में निशिकांत भगत, धीरेंद्र माथुर, यस के शुक्ला, आरके विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, दिनेश यादव, बीर ब हादुर यादव, विवेक तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply