अंबिकापुर@कलेक्टोरट परिसर में पार्किंग कार्य में लगीं महिलाओं के बीच गर्म कपड़ों का किया गया वितरण

Share

अंबिकापुर,11 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा किटी के सदस्यों द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कलेक्टोरेट परिसर में पार्किंग कार्य में लगीं महिलाओं को गर्म कपड़े और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस कार्य के लिए सेवा किटी की सदस्य सन्तोष पांडेय, वन्दना दाा, रेखा इंगोले, संजीता स्वर्णकार, रेखा इंगोले, नमिता चावला, लिलि बसु रॉय, मिलन शर्मा, अलका मिश्रा, रेणुका उपाध्याय, मधु, सुधा तिवारी, अनिता शुक्ला, सुनीता दास, कुसुम जायसवल का सहयोग सराहनीय रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply