अम्बिकापुर@छोटे भाई पर टांगी से किया जानलेवा हमला,इलाज के दौरान हो गई मौत

Share

अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम हंसुली में 16 दिसंबर की शाम शराब के नशे में युवक ने छोटे भाई पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर स्थिति में उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिनोदर ठाकुर पिता नयन ठाकुर उम्र 25 वर्ष कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हंसुली का रहने वाला था। वह सैलून चलाता था। इस बात से उसका बड़ा भाई इसरन नाराज था और उसकी अच्छी कमाई होने से नाराज रहता था। 16 दिसंबर की शाम को वह शराब सेवन कर घर आया और अपने छोटे भाई सिनोदर से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान उसने गुस्से में आकर घर में रखे टांगी से सिनोदर के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सिनोदर के परिजन ने उसे इलाज के लिए संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी इसरन को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply