अंबिकापुर,@मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर से ही बन गया है सार्वजनिक मार्ग

Share

अंबिकापुर, 09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई एंट्री गेट के खुले रहने से जहां अस्पताल पूरी तरह से असुरक्षित हो चुका है वही अस्पताल परिसर के अंदर से ही अस्पताल के पीछे रहने वाले मोहल्ले के लोगों ने सार्वजनिक मार्ग बना लिया है। ऐसे में पीछे की ओर से आने वाली वाहनों से दुर्घटनाओं का भयभीत बन चुका है। नियम के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ही एंट्री गेट होना चाहिए परंतु यह कई गेट खोल दिए जाने से समस्या बढ़ गई है।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्तमान में चार एंट्री गेट खोल कर रखे गए हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल के पीछे के मोहल्ले भट्ठापारा की ओर से लोग अस्पताल परिसर को ही सार्वजनिक मार्ग बनाकर इन्हीं एंट्री गेट के सहारे से अंदर बाहर निकलने का काम कर रहे हैं। जिस तरह से पीछे की ओर से वाहनों का आवागमन भी पूरे दिन होते रहता है ऐसे में अस्पताल में उमडऩे वाली मरीजों की भीड़ के बीच भए का वातावरण भी बना हुआ है। काफी दिनों से अस्पताल के दवा वितरण की ओर से जो एंट्री गेट है उसे बंद करके रखा गया था जिससे वाहन चोरी को भी लगाम लगा था परंतु गत दिनों नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा निरीक्षण के बाद अचानक वह द्वार खोल दिया गया। आलम यह है कि अब उक्त एंट्री गेट से ज्यादातर आवागमन पीछे के मोहल्ले वाले कर रहे हैं। इससे असामाजिक गतिविधि भी बढ़ाना शुरू हो गई है। हालांकि एंट्री गेट को खोलने से मरीज को कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियम के अनुसार एक ही एंट्री गेट होना चाहिए जिससे व्यापक रूप से सुरक्षा भी होती है। पीछे के मोहल्ले की तरफ जो रास्ता है उसे बंद करवाया गया था परंतु वर्तमान में अस्पताल के एक और एंट्री गेट को खोल देने से समस्या जो आ रही है उसे पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply