अंबिकापुर, 09 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जनता एवं पुलिस के मध्य परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से एसपी सुनील शर्मा के निर्देशन में सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चलित थाना का आयोजन कर आम नागरिकों को लाभान्वित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सीपी तिवारी द्वारा थाना बतौली अंतर्गत ग्राम बासाझाल में चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें तिरग, सलीयाडीह एवं आसपास के नागरिको को चलित थाना में जनजागरूकता अभियान के तहत विधिक अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया एवं मौक¸े पर ही कई समस्याओ का निराकरण किया गया। चलित थाना के दौरान आमनागरिकों को महिला सशक्तिकरण, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध, साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी, यातायात के नियमों, नशे के दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से चर्चा कर जागरूक किया गया एवं ग्राम में बाहर से आने वाले फेरी वालो, मुसाफिरों की जानकारी थाना को देने के साथ-साथ आमनागरिकों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की गई, सामाजिक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो को निर्धारित समय सीमा में उपयोग करने की हिदायत दी गई, चलित थाना के दौरान आमनागरिकों को जंगली हाथियों से बचने के उपाय एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। चलित थाना के दौरान ग्राम पंचायत के आमनागरिकगण, पंचायत जनप्रतिनिधि, वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …