Breaking News

अंबिकापुर@श्रीलंका की अशोक वाटिका से श्रीराम के चरण चिन्ह पादुका लेकर पहुंचे,पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत

Share


-संवाददाता-
अंबिकापुर,08 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।
अयोध्या में श्री रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर श्रीलंका की अशोक वाटिका से श्रीराम के चरण चिन्ह पादुका लेकर उसी रास्ते अयोध्या तक यात्रा कर रहे हैं, जिस रास्ते से होकर श्रीराम रावण का वध करने के लिए श्रीलंका तक गए थे।
गौरतलब है कि भगवान श्रीराम की चरण पादुका श्रीलंका से निकलकर देश के 8 राज्यों से होते हुए अयोध्या जा रही है। श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से होकर गुजरे श्रीराम वनगमन परिपथ से चलकर रामभक्त 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। यहां नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में चरण पादुका स्थापित होगी। रविवार की रात जैसे ही शहर में भगवान श्रीराम की चरण पादुका पहुंची, भगवान श्रीराम के जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा। शहर के अग्रसेन भवन में चरण पादुका रखी गई, जहां भक्तों ने फूल माला चढ़ाकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। सोमवार की सुबह साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक भक्तों ने चरण पादुका के दर्शन किए। इसके बाद भक्त उसे अयोध्या लेकर निकल गए। अंबिकापुर से चरण पादुका लेकर भक्त बिश्रामपुर पहुंचे, यहां भी भक्तों ने भव्य स्वागत किया। चरण पादुका श्रीराम वनगमन परिपथ से मध्यप्रदेश होकर अयोध्या पहुंचेगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply