कोरिया@अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ नजर आ रहा उत्साह

Share

कोरिया,07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे वहीं उसी दिन से अयोध्या में विधि विधान से भव्य राम मंदिर का भी लोकार्पण हो जाएगा जो हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सैकड़ों वर्षों पुरानी प्रतिक्षा रही है जो अब पूर्ण होने जा रही है। 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर जहां अयोध्या सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल है वहीं इसका उत्साह कोरिया जिले में भी देखा जा रहा है और यह देखने को मिल रहा है की जिले के लोगों को भी 22 जनवरी के दिन का इंतजार है जिस दिन उनके आराध्य भगवान श्री राम अयोध्या में विराजेंगे और भव्य मंदिर में उनके मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस आयोजन के लिए जिले में भी आमंत्रण देने का फिलहाल कार्य चल रहा है और रामभक्त श्रद्धालु गांव गांव, शहर शहर, घर घर, जाकर सभी निवासियों को अयोध्या से आया हुआ अक्षत साथ ही आमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं और उनसे आग्रह कर रहे हैं की सभी 22 जनवरी को घर में दीपक जलाएं उत्सव मनाएं दीपावली की तरह घर को सजाएं क्योंकि रामलला उस दिन भगवान श्री राम उस दिन अयोध्या में विराजेंगे और रामराज्य की पुनः स्थापना होगी। अयोध्या से आया हुआ अक्षत आमंत्रण लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से लोग सहर्ष आमंत्रण स्वीकर कर रहे हैं और उन्हे आश्वस्त कर रहे हैं की वह निश्चित ही अपने घर को 22 जनवरी को सजाएंगे और दीपक जलाकर भगवान श्री राम के नाम का उत्सव मनाएंगे। कुल मिलाकर हाल फिलहाल में सभी तरफ भगवान श्री राम की ही धुन में ही सभी रम चुके हैं और सभी तरफ राम राम ही सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया स्टेटस की बात की जाए या मोबाइल के रिंग टोन की बात की जाए सभी में भगवान राम ही समा चुके हैं और अत्यंत उत्साह में लोग नजर आ रहे हैं। भगवान श्री राम के मंदिर में विराजने के दिन लोगों की अलग अलग तैयारी भी नजर आ रही है मंदिर समितियां मंदिरों में आयोजन की तैयारी कर रहा है वहीं कई जगह रामायण मंडलियां भी आयोजन की तैयारी में हैं। जिले में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है उसे देखकर लगता है की इस 22 जनवरी को जिले में दीपावली जैसा उत्साह नजर आने वाला है और लोग इस उत्साह में डूबे नजर आने वाले हैं।जिलेवासी अभी से उत्साह में सरोबार हैं और कुछ लोग अयोध्या जाने की भी तैयारी में हैं, वैसे देश के प्रधानमंत्री ने अयोध्या 22 जनवरी को नहीं आने की अपील लोगों से की है और कहा है की भीड़ ज्यादा होने से कठिनाई हो सकती है इसलिए बाद में लोग आने का प्रयास करें 22 जनवरी को घर पर ही भगवान श्री राम के नाम का उत्सव मनाए।
अक्षत देकर दिया जा रहा आमंत्रण
अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अवसर के लिए घर-घर अक्षत देकर लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है वहीं लोगों को बताया जा रहा है की उन्हे 22 जनवरी को घर में दीपक जलाना है और दीपावली की तरह उत्सव मनाना है। अक्षत अयोध्या से आया हुआ है जो लोगों को प्रभु श्री राम के आगमन की शुभ सूचना देने के उद्देश्य से भेजा गया है। लोग सहर्ष अक्षत स्वीकार कर रहे हैं वहीं लोग अक्षत देने पहुंच रहे लोगों का स्वागत कर रहे हैं।
घर-घर आमंत्रण पत्र भी पहुंचा रहे रामभक्त श्रद्धालु
अयोध्या से ही आमंत्रण पत्र भी आया हुआ है जिसमे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जानकारी दी गई है साथ ही उन्हे आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण पत्र में कब कौन कौन सा आयोजन है और प्राण प्रतिष्ठा का समय क्या होगा यह भी उल्लेखित किया गया है। भगवान श्री राम के आगमन को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply