अंबिकापुर@बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने की शैक्षणिक यात्रा

Share

अंबिकापुर,07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को गत दिवस शैक्षणिक भ्रमण के लिए रायपुर,हैदराबाद, श्रीसेलम ले जाया गया। शैक्षणिक यात्रा के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का सर्वांगीण विकास करना मुख्य उद्देश्य है। बीएड प्रथम वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष रानी रजक, सहायक प्राध्यापक प्रीति साहू, सुनीता राजपुरोहित के नेतृत्व में हैदराबाद के विभिन्न दार्शनिक स्थानो को दिखाया गया। प्रथम दिवस सभी प्रशिक्षणार्थियों को गोलकुंडा, हैदराबाद, तेलंगाना ले जाया गया। यह तेलगांना के पश्चिमी बाहरी इलाके में स्थित एक मजबूत गड़ और खंडहर शहर हैं। जिसके विषय में गाईड के द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिसमें उसके निर्माण व शासन की जानकारी प्रदान की गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखकर कई जानकारियां प्राप्त की तथा किले के स्वरूप को देखकर प्रसन्न हुए। शाम के समय गोलकुंडा किला में ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से लाईट शो आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियो ने वहां के निर्माण, शासक व इतिहास की जानकारी प्राप्त की। अगले दिवस मल्लिकार्जून मंदिर, श्रीशैलम के दर्शन कराये गये। यह मंदिर शिव और शक्ति के हिन्दू संप्रदाय के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योकि यह शिव के बारह ज्योतिलिंगों एवं देवी के अठारह शक्ति पीठों में से एक रूप हैं इसके इतिहास वास्तुकला की जानकारी सभी को प्रदान की गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कई रोचक जानकारी भी प्राप्त की तथा दिव्य दर्शन प्राप्त किये।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply