अंबिकापुर,@मूट कोर्ट में विधि के विद्यार्थियों को दी गई विभिन्न धाराओं की जानकारी

Share

अंबिकापुर,07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। पीजी कालेज अम्बिकापुर के विधि विभाग में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान विधार्थियों द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के मूट कोर्ट के दौरान प्रयोग कर उसकी जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से विधि विभाग के प्रभारी माधवेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। मूट कोर्ट में पंचम सेमेस्टर के वकील अंसारी, छवि गुप्ता, सलमा खान, आयुष तिवारी, रूचि सिंह, निशा प्रभाकर, योसोमा, रंजीता, शांति, करण सिंह, संतोषी एवं छात्र शामिल रहे। आयुष यादव बनाम छग शासन के मूट समस्या पर मूट कोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्तुतिकरण में विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार, डॉ. मिलेंदर सिंह, पंकज अहिरवार, तरूण राज, पूनम सोनवानी एवं मोहन कश्यप उपस्थित रहे। साथ ही विधि विभाग से एलएलबी से पंचम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर के अन्य विधार्थी भी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply