लखनपुर,07 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित रजपुरी कला के पास रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक फेकू राम राजवाडे उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम कोरजा नवापारा निवासी जो अपने साथी विशेष कुमार के साथ भिठ्ठीकला गया हुआ था। मोटरसाइकिल वाहन में सवार होकर दोनों युवक अपने गृह ग्राम कोरजा नवापारा लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार रजपुरी कला के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया फेकू राम राजवाडे के सर में चक्का चढ़ाने से मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं विशेष कुमार के हाथों पैरों में चोट आई है। जिसका उपचार लखनपुर अस्पताल में जारी है वहीं लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक वाहन को कजे में लिया ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
