अम्बिकापुर,@गांधी स्टेडियम में होने वाले एक लाख दीप प्रज्वलन के लिए तैयारियां जोरों पर

Share

तैयारीयों की समीक्षा को लेकर गांधी स्टेडियम में आज होगी बड़ी बैठक
अम्बिकापुर,06 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिवस 22 जनवरी को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में होने वाले एक लाख दीप प्रज्वलन भजन संध्या महा आरती आतिशबाजी अखंड रामायण व हवन को लेकर तैयारी जोरों पर है श्री राम जन्मभूमि महोत्सव समिति के संयोजक निलेश सिंह ने बताया कि आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए नगर भर को 14 जून में बांटकर गठित समूहों को प्रत्येक कार्यों की पृथक पृथक जिम्मेदारी दी गई है उत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न महिला संगठन सामाजिक संगठन व अन्य संस्थाओं ने विभिन्न कार्यों की स्वेच्छा से जिम्मेदारी निर्वहन करने का आग्रह किया है कार्यक्रम के निमिा धन संग्रह के लिए कूपन व आमंत्रण के लिए पत्रों के वितरण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है इसी परिप्रेक्ष्य में विगत 5 जनवरी को गांधी स्टेडियम में आयोजित बैठक में एक लाख दीप प्रज्वलन में आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से पूरे नगर से क्षमतानुसार तेल व बाी संग्रहित करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए नगर भर में 10 केंद्र क्रमशः शिवाजी चौक महाराणा प्रताप चौक घड़ी चौक गांधी चौक गांधीनगर नमना पावर हाउस झमायापुर चांदनी चौक हनुमान झमंदिर भातूपारा सहित अन्य उचित स्थानो पर सूचना की दृष्टि से एक पोस्टर लांच किया इन सभी फ्लेक्सी पोस्टरो को नागरिकों से निवेदनार्थ निर्धारित स्थल पर चश्पा किया जाएगा महा उत्सव की तैयारी की दृष्टि से दिनांक 7 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 1ः30 बजे गांधी स्टेडियम में बड़ी बैठक आहूत की गई है समिति संयोजक निलेश सिंह ने महा उत्सव में रुचि लेने वाले सभी गणमान्य नागरिकों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है !


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply