मृतक की पत्नी को दिया गया प्रारंभिक सहायता राशि
उदयपुर,06 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र उदयपुर के पतरापारा में गुरुवार की रात हाथी ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक की पहचान शुक्रवार की देर रात ग्राम जजगा डोकन नारा निवासी करिया मझवार के रूप में की गई। वन विभाग शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं मृतक की पत्नी को विभाग की ओर से तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए दी गई।
उदयपुर वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से 9 हाथियों का दल आतंक मचा रखा है। गुरुवार की रात हाथियों ने ग्राम पतरापारा में एक अज्ञात व्यक्ति को कुचकर मौत के घाट उतार दिया था। शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी। सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने पर मृतक की पत्नी ने शुक्रवार की रात अपने पति ग्राम जजगा डोकन नारा निवासी करिया मझवार के रूप में की। उदयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम जजगा डोकन नारा से गुरुवार की सुबह पुटा अपने बहन के घर जाने के लिए निकला था, परंतु देर रात तक वहां पहुंचा नहीं था। हाथियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान हुई। उसके बहन के घर बात करने पर पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। वन अमला द्वारा चंद्रभान सिंह सीएफओ, दिनेश तिवारी बीएफओ ,सरपंच जजगा, उपसरपंच संजय यादव की उपस्थिति में 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता के रूप में मृतक की पत्नी सुरमिला को सौंपा गया है।