अंबिकापुर,@विधिक जागरुकता शिविर में छात्राओं को बताया गया अपराधों से बचने का तरीका

Share

अंबिकापुर, 06 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा थाना लखनपुर अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को अपराधों के नवीनतम स्वरुप से अवगत कराया गया, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधों के तरीकों के बारे में छात्राओं को अवगत कराकर सजग रहने की समझाइश दी गई। किसी भी अपरिचित से ऑनलाइन विाीय लेनदेन ना करने एवं किसी भी प्रकार के झांसे में न आने की बात कही गई। जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। उप निरीक्षक रम्भा साहू द्वारा छात्राओं को महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों की जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को पोस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित छाीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे लगभग 300 छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान उप निरीक्षक एलआर चौहान सहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply