रायपुर@राजधानी में लुटेरों के हौसले बुलंद

Share

रायपुर ०5 जनवरी 2024। पुलिस की सख्ती के बाद भी राजधानी में लुटेरों के हौसले बुलंद है। किसी भी अपराध को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दो रहे है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार क्षेत्र के पास कारोबारी की हत्या और लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। कारोबारी के सिर पर पेचकस से वार कर 5 बदमाशो ने लूट का प्रयास किया है, वही सिख युवक ने कृपाण की मदद से कारोबारी की जान बचाई है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply