मनेन्द्रगढ़ @भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के अपील का दिखा असर

Share

कार्यकर्ताओं ने विधायक के जन्मदिन पर छात्रों को बांटे कॉपी-किताब
मनेन्द्रगढ़ 05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह द्वारा दो दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अपील का असर देखने को मिलने लगा है। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खोंगापानी के सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों को कॉपी व किताब वितरण किया। इस दौरान भाजपाइयो ने विधायक द्वारा जनता से की गई अपील को लोगों से आत्मसात करने का आग्रह किया गया वहीं इस अपील के महत्व से छात्रों को अवगत कराया गया। गौरतलब है कि रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह अपील की थी कि जब भी मुझसे मिलने आये बुके नहीं बुक लेकर आये।
भरतपुर सोनहत विधायक ने यह अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस अपील के बाद की थी जो उन्होंने इस अपील के तौर पर की थी की उनसे मिलने वाले बुके न लेकर आएं बल्कि एक फूल लेकर आएं। मुख्यमंत्री की अपील के बाद भरतपुर सोनहत विधायक ने अपनी तरफ से यह अपील कर दी है की उनसे मिलने आने वाले फूलों का गुलदस्ता लेकर आने की बजाए कॉपी किताब लेकर आएं जो वह क्षेत्र के उन नौनिहालों को बांटेंगी जो कापी किताब के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अब उनकी अपील का असर दिखने लगा है जो उनके जन्मदिवस के अवसर पर देखने को मिला जब समर्थकों ने कापी किताब बांटकर उनका जन्मदिवस यादगार बनाया।
कॉपी-किताब लेकर आने की अपील छात्र हित में साबित होगी लाभकारी अपील
भरतपुर सोनहत विधायक की मुलाकात करने वालों से की गई यह अपील की वह फूलों के गुलदस्ते की जगह कॉपी किताब लेकर उनसे भेंट करने आएं जिससे उनके क्षेत्र में ज्ञान का प्रकाश फैलाया जा सके यह अपील छात्र हित में लाभकारी अपील साबित होगी। अब विधायक से मिलने जाने वाले लोग जब कॉपी किताब लेकर जाएंगे तो इस माध्यम से विधायक के पास छात्रों को बांटने के लिए बहुत सारी किताब कॉपियां इकट्ठी हो जायेगी जो छात्रों को मिल सकेंगी और उनके अध्ययन में वह काम आएंगी।
विधायक के इस प्रयास से शिक्षा ग्रहण कर रहे अभावग्रस्त छात्र छात्राओं को मिलेगी मदद
विधायक भरतपुर सोनहत के इस प्रयास से उनके क्षेत्र के आभाव ग्रस्त उन छात्र छात्राओं को मदद मिल सकेगी जिनके पास कॉपी किताब खरीदने के लिए संसाधनों का अभाव है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से वैसे भी भेंट मुलाकात करने वालों की संख्या अधिक रहती है और यदि सभी विधायक की अपील को ध्यान में रखकर विधायक के पास कॉपी किताब लेकर जाएंगे निश्चित ही बड़े छात्र समूह को एक सहयोग मिल सकेगा।
विधायक ने की थी यह अपील
भरतपुर सोनहत विधायक ने यह अपील की थी की उनसे मिलने आने वाले फूलों का गुलदस्ता लेकर न आएं उसकी जगह कॉपी किताब लेकर आएं। इस अपील में उन्होंने ज्ञान का उजियारा फैलाने का उल्लेख करते हुए कहा लिखा था कि, दो दशक के राजनीतिक जीवन में मैंने देखा है जब भी लोग मिलने के लिए आते है, तो साथ में बुके (फूलों का गुलदस्ता) लेकर आते हैं। लेकिन, उनके जाने के कुछ देर बाद ही ये मुरझा जाते है। इसलिए मेरा यह मानना है कि आप मुझसे अब जब भी मिलने आएं तो कृपया फूल या बुके लेकर न आएं। उसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी किताबें या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) लेकर आए मेरा विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिक्षा का स्तर बढाने की जरूरत है। जो बच्चे किताब कॉपी या संसाधनों की कमी की वजह से पढाई नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह सहयोग है जो आपको हमको और हम सबको करना चाहिए जिससे किसी की पढाई संसाधन के अभाव में अधूरी न रह जाए। मैं आप सब से अपील करती हूं कि, आइए, हम साथ मिलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं। और जरूरतमंदों के सहयोग में एक छोटी सी सहभागिता हम सबकी हो।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply