बैकुण्ठपुर @ उपाध्यक्ष पति के दुर्व्यहार पर चिरगुड़ा सरपंच ने सरंपच संघ को सौंपा ज्ञापन

Share


बैकुण्ठपुर 17 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। चिरगुड़ा सरपंच से जनपद कार्यालय में हुई झड़प पर जनपद उपाध्यक्ष पति महेश साहू पर कार्यवाही को लेकर सरपंच संघ कोरिया के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा उपाध्यक्ष पति पर उचित कार्यवाही कराने के लिये सरपंच संगीता सिंह ने उपाध्यक्ष से अपील की।
ज्ञात हो चिरगुड़ा सरपंच संगीता सिंह ने उपाध्यक्ष पति महेश साहू पर व्यक्तिगत गाली-गलौच व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुय शिकायत पर निष्पक्ष जांच करते हुये शिक्षक महेश साहू पर मामला पंजीबद्ध करने की अपील की है। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत कार्यालय में उत्त्पन्न हुई विवाद की स्थिति में अब तीनों ओर से शिकायत थाने तक पहुंच गया है। मामले में आदिवासी सरपंच संगीता सिंह के ओर से एसटी एक्ट तहत मामले में शिकायत की बात कही जा रही है हांलाकि कोतवाली प्रभारी द्वारा जांचोपरांत एफआईआर करने के संकेत दिये है। इसी तारतम्य में चिरगुड़ा सरपंच संगीता सिंह आदीवासी संगठन से मिलते हुये अपनी आप बीति बतायी और सरपंच संघ के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंदराम को ज्ञापन दिया और बताया कि जनपद उपाध्यक्ष पति के द्वारा ही चिरगुड़ा पंचायत में अविष्वास प्रस्ताव लगाने के साथ पंचो के खरीद फरोख्त कर उन्हें भड़काया जाता है। सोमवार को जनपद कार्यालय बैकुण्ठपुर में सीईओ से मिलकर अवरूद्ध कार्यो के विषय में चर्चा कर रही तभी उपाध्यक्ष पति द्वारा सीईओ को चिरगुड़ा पंचायत सम्बन्धित किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत करने से मना करने लगे। जिस पर मैंने आपत्ति जताई तो महेष साहू उत्तेजित होकर जातिगत गाली-गलौच पर उतारू हो गये जिस पर उन दोनों के बीच जमकर झड़प भी हो गयी। इसके बाद मामले पर मैंने पुलिस को बताया पर राजनीति दबाववश यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। जिस पर सरपंच संघ को पूरी घटनाक्रम से अवगत कराते हुये उचित कार्यवाही कराने की बात रखी।

उदय प्रताप सिंह सिंदराम सरपंच संघ उपाध्यक्ष

मुझे चिरगुड़ा सरपंच द्वारा पूरी बात बतायी गयी और मैं थाना में बात भी किया और कहा कि हमारे किसी भी सरपंच के साथ कोई अभ्रद व्यवहार करने पर कार्यवाही करें। हम और हमारा सरपंच संघ सदैव सभी सरपंचों के साथ खड़ा है जनपद उपाध्यक्ष ने बिलकुल गलत कार्य किया है इसके लिये हम पुलिस अधीक्षक से मिलकर उचित कार्यवाही के लिये निवेदन करेंगे।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना@ग्राम पंचायत पटना को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तर्ज पर चलाया गया: अखिलेश गुप्ता

Share बैकुण्ठपुर/पटना 25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply