पटना@पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Share

पटना,05 जनवरी 2024 (ए)। पटना हाईकोर्ट समेत देश को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। संदिग्ध आतंकी संगठन से धमकी भरा मेल मिलने के बाद एटीएस शनिवार को पटना हाई कोर्ट पहुंची। अदालत परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। बम और डॉग स्म्ॉयड को भी मौके पर बुलाया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पूरे देश की अदालतों को बम से उड़ाने का मेल सभी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को टेरोराइजर 111 ग्रुप की ओर से भेजा गया। मेल शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे मिला। इसमें कहा गया कि कल यानी शनिवार को सुबह तक कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल देखने के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन सहित पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस और एटीएस की टीम खोजी कुत्तों के साथ पटना हाई कोर्ट पहुंच गई। उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हाई कोर्ट की तलाशी लेना शुरू की। पहले हाई कोर्ट परिसर की तलाशी ली गई। बाद में कोर्ट रूम को तलाशी लेने की तैयारी चल रही थी। एटीएस की टीम पहुंचते ही हाई कोर्ट में खलबली मच गई। हर कोई जानने में लगा था कि आखिर क्या बात है। धीरे-धीरे पता चला कि अदालतों को बम से उड़ाने का धमकी दी गई है। पटना हाई कोर्ट परिसर में एटीएस ने गहन छानबीन की। कहीं से किसी तरह का संदेहास्पद समान बरामद नहीं किया गया है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply