मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनपुर, 05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तराजू में एक ग्रामीण के द्वारा अपने ही ग्राम पंचायत सचिव के मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी जिसे लेकर पंचायत सचिव के द्वारा लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जरहाडीह थाना उदयपुर निवासी दीनानाथ सिंह जो वर्तमान में लखनपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम तराजू में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं। 3 जनवरी दिन बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सूची प्रधानमंत्री न्याय अभियान अंतर्गत हितग्राहियों के पात्रता परीक्षण के दौरान गांव के ही देवकुमार सिंह पिता बालरूप सिंह के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए पंचायत सचिव के मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 ष्टस्न 7898 में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। पंचायत सचिव लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिए लखनपुर पुलिस धारा 294 506 353 427 के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए। 24 घंटे के भीतर लखनपुर पुलिस के द्वारा आरोपी पूर्व सरपंच बाल रूप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …