अंबिकापुर,@ड्रोन टेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर सेक्टर में अंबिकाुपर मेडिकल कॉलेज भी शामिल

Share

अंबिकापुर,05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।ड्रोन टेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर सेक्टर भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसमें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को देश के 25 मेडिकल कॉलेजों में चयनित किया गया है। जिन्हें आगामी दिनों में ड्रोन के माध्यम से सीएचसी उदयपुर से सैम्पल मंगाना है। मेडिकल कॉलेज सरगुजा का इस पायलेट प्रोजेक्ट में चयनित होना सरगुजा संभाग के लिए गर्व की बात है। जिस हेतु मेडिकल कॉलेज में इस संबंध में अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति द्वारा सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया इस प्रोजेक्ट हेतु ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग दिल्ली में नि:शुल्क प्रदाय की जााएगी। जिसमें सैम्पल, किट, दवाइयों का उठाव एवं संकलन, ट्रॉन्सफर तथा मेडिकल कॉलेज लैबोरेटरी में जांच ड्रोन मशीन की कार्यविधि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोविड जैसी महामारी अथवा आपदा कि स्थिति में यह बहुत कारगर एवं प्रभावी कदम साबित होगा। प्रायः देखा जाता है कि यातायात बाधित होने, हड़ताल, सडक¸ दुर्घटना की स्थिति में सैम्पल,दवा,किट्स इत्यादि कि सप्लाई बाधित होती है। यह पायलेट प्रोजेक्ट उसी दिशा में टेस्टिंग इत्यादि नियंत्रित करने में सार्थक पहल होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply