अंबिकापुर@विधायक प्रबोध ने वर्षों से बंद रघुनाथपुर गन्ना खरीदी केंद्र शुरू करने सहकारिता मंत्री से की मुलाकात

Share

अंबिकापुर,05 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने पहल की है। उन्होंने चार वर्षों से बंद गन्ना खरीदी केंद्र रघुनाथपुर को फिर से आरंभ करने की मांग की है ताकि गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना बिक्री करने के लिए ग्राम केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना न जाना पड़े। विधायक प्रबोध मिंज ने सहकारिता मंत्री से मुलाकात कर गन्ना उत्पादक किसानों को राहत देने सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने मंत्री को एक पत्र भी सौंपा है। विधायक मिंज ने बताया कि लुण्ड्रा लॉक में पूर्व में संचालित गन्ना खरीदी केन्द्र रघुनाथपुर को पुन: चालू करना जरूरी है। लुण्ड्रा अंतर्गत रघुनाथपुर में गन्ना खरीदी केन्द्र विगत चार वर्षों से बंद है। इससे पूर्व मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित् केरता जिला सूरजपुर द्वारा रघुनाथपुर में गन्ना खरीदी केन्द्र संचालित किया जाता था उक्त खरीदी केन्द्र में लुण्ड्रा, बतौली, सीतापुर एवं मैनपाट लॉक के गन्ना कृषकों द्वारा उत्पादित गन्ना को रघुनाथपुर खरीदी केन्द्र में खरीदी किया जाता था। पेराई वर्ष 2020-21 से इस क्षेत्र के कृषकों से कारखाना द्वारा ग्राम केरता में सीधे खरीदी किया जा रहा है जिससे कृषकों को परिवहन व्यय ज्यादा लग रहा है जिसके फलस्वरूप कृषक गन्ना उत्पादन करने हेतु हतोत्साहित हो रहे हैं एवं गन्ने का रकबा निरन्तर घटता जा रहा है जबकि धान की तुलना में गन्ने की फसल कृषकों के लिए अधिक लाभदायक है। यदि रघुनाथपुर खरीदी केन्द्र पुन: प्रारम्भ किया जाता है तो धान की अपेक्षा गन्ना का रकबा बढ़ेगा एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी। रघुनाथपुर गन्ना खरीदी केन्द्र को पुनः चालू करने हेतु लगातार मेरे समक्ष कृषकों द्वारा मांग किया जा रहा है। उन्होंने रघुनाथपुर गन्ना खरीदी केन्द्र को पुनः प्रारम्भ करने आग्रह किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply