कोरिया,@कोरिया ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट का समापन, सीनियर वर्ग में हसनैन,महिला वर्ग में फरहीन एवं बालक वर्ग में अलभ्य चैम्पियन

Share


कोरिया,04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।कोरिया जि़ला शतरंज संघ के द्वारा रामानुज स्कूल प्रांगण में आयोजित कोरिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह जी करकमलों द्वारा आरम्भ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया, साथ ही अपेक्षा किया कि आने वाले दिनों में हमारे जि़ला से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर देश एवं प्रदेश का मान बढ़ाएंगे उन्होंने पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया, उल्लेखनीय है पहली बार आयोजित रैपिड शतरंज स्पर्धा में कुल 63 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से आयोजित उक्त स्पर्धा 7 चक्रों में सम्पन्न हुआ, अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे,सीनियर वर्ग में प्रथम,हसनैन अली द्वितीय, अजय गुप्ता तृतीय, परवेज अंसारी चतुर्थ, अंसारूल हक पंचम, रासिद्ध रसीद छठवाँ,शरद खलखो सातवाँ,शिवहरी आठवाँ,कृष्णा गुप्ता नवमा,मुर्शिद दसवाँ,सुरेंद्र इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम, फरहीन द्वितीय,आफरीन तृतीय, दीपा साहू चतुर्थ,सबीना खान पंचम, सौम्या बंसरिया छठवाँ, रिज़वान शबा तथा बालक वर्ग में प्रथम, अलभ्य कुमार द्वितीय, अभिनंदन तृतीय, प्रथम बड़ेरिया चतुर्थ, अक्षत गुप्ता पंचम, ईशान अहमद रहे, समापन समारोह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह दद्दा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे अपने उदबोधन के दौरान मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र सिंह ने शतरंज खेल की महाा पर प्रकाश डालते हुए इस खेल के अनगिनत लाभ गिनाये और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया,अंत मे विजेता खिलाडि़यों नगद पुरस्कार, ट्राफी, और मेडल देकर सम्मानित किया गया,प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन करवाने में पूर्व महिला छाीसगढ़ शतरंज चैंपियन मिस अंजुम का सराहनीय योगदान रहा, प्रतियोगिता के संचालक अदुल शमीम के साथ आनंद तिवारी, डॉ विजय जांगड़े, शिवहरी का भरपूर योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply