एमसीबी,@पार्षद ने कलेक्टर को लिखा पत्र,निर्माण कार्य में स्थल परिवर्तन कर निर्माण कार्य कराने को लेकर की शिकायत

Share

नगर पंचायत खोंगापानी का है मामला,स्थल परिवर्तन कर नगर पंचायत कर रहा धार्मिक भावनाओं को आहत यह है आरोप

एमसीबी,04 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षद विवेक चतुर्वेदी ने कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने शिकायत की है की नगर पंचायत खोंगापानी द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य को अन्यत्र संपन्न कराया जा रहा है जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला है।
पार्षद ने शिकायत पत्र में लिखा है की वार्ड क्रमांक 8 के शिव मंदिर स्वागत द्वार के लिए तत्कालीन विधायक गुलाब कमरों ने राशि स्वीकृत की थी जिसका कार्य किया जाना था जो आरंभ नहीं किया गया वहीं पता करने पर बताया जा रहा है की उक्त कार्य की राशि अन्यत्र खर्च की जा रही है जो की गलत है धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला यह विषय है। पार्षद विवेक चतुर्वेदी के अनुसार यह पूरा मामला जांच का विषय है वहीं यह आस्था कर कुठाराघात है जिसकी जांच की जानी चाहिए वहीं सभी दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। पूरे विषय को यदि समझा जाए तो यह शिकायत इस विषय का है की तत्कालीन विधायक गुलाब कमरों ने वार्ड क्रमांक 8 खोंगापानी के शिव मंदिर के लिए स्वागत द्वार बनाने राशि स्वीकृत की थी जो बना नहीं वहीं यह राशि अन्य निर्माण कार्य के लिए खर्च की जा रही है। वैसे मामला निश्चित ही जांच का विषय है क्योंकि यदि राशि मंदिर के स्वागत द्वार के लिए स्वीकृत हुई है तो वहीं खर्च की जानी चाहिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply