सूरजपुर@सूरजपुर के शिवप्रसादनगर में बड़े स्तर पर हो रहा जुआ:सूत्र

Share

  • अलग-अलग जिलों से आकर जुआरी लगा रहे लाखों का दांव।
  • एक आरक्षक के नाम के डिब्बे में रोज निकाला जाता है पुलिस का हिस्सा।

-ओंकार पांडेय-
सूरजपुर 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है जो जुएं के फड़ संचालन से जुड़ी हुई है जिसमे खुलेआम जुआ फड़ संचालित किए जाने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है की इस जुआ फड़ में अलग अलग जिलों से जुआड़ी जुआ खेलने आ रहे हैं वहीं यहां रोज लाखों का दांव लगाया जा रहा है। यह सूत्रों से मिल रही खबर है और बताया जा रहा है की यहां एक डिब्बे में जिसमे एक आरक्षक का नाम लिखा हुआ है उसमे पुलिस का हिस्सा निकाला जा रहा है जो ईमानदारी से उन्हे भेजा भी जा रहा है जिससे कोई बाधा इसमें उत्पन्न न होने पाए। यह जुआ फड़ शिवप्रसादनगर धान खरीदी केंद्र के सामने संचालित है वहीं इसकी जानकारी आसपास भी सभी को है वहीं कई जिलों के जुआड़ी भी इससे भिग्य हैं जो लगातार जुआ खेलने आ रहे हैं। यह सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वाला गांव है वहीं यह कोरिया जिले के बॉर्डर से लगा हुआ भी गांव है जो आवागमन के हिसाब से भी जुवाडियों के लिए उत्तम है।
सूत्रों की ही माने तो यहां जुवाडियों को पुलिस से न पकड़े जाने का पूरा आश्वासन है वहीं वह निडर होकर जुआ खेलें यह उन्हे आश्वस्त कराया जाता है। जुवाड़ियों की पहली पसंद हो चुका है फिलहाल यह जुआ फड़। यह जगह सूरजपुर भैयाथान पटना से लगा हुआ है वहीं यहां मध्यप्रदेश से भी जुवाडियों के पहुंचने की सूचना मिल रही है। जुआ फड़ों को लेकर वैसे तो खबरें हमेशा सामने आती रहती हैं लेकिन इस जुआ फड़ में पुलिस के हिस्से के लिए आरक्षक के नाम के डिब्बे की चर्चा के बाद यह फड़ काफी प्रसिद्ध फड़ हो गया है। शासन ने जिन उद्देश्यों के तहत जिलों का विकेंद्रीकरण किया, उसका लाभ जिलेवासियों को मिल रहा हो या नहीं लेकिन यह लगातार देखा जा रहा है की शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ा है खासकर पुलिस विभाग छोटा जिला होने के बावजूद अपराध कम कर पाने की जगह उसे रोक पाने में असफल हो रही है और कई जगह मिलीभगत से वह अवैध कारोबार सहित कई गलत कामों में खुद संलिप्त हो रही है ऐसी ही संलिप्तता जुआ फड़ों के मामले में देखी जा रही है। कई जिलों में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिल रही है जिसमे से यह ताजा मामला सूरजपुर जिले से समाने आ रहा है। सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर में संचालित जुआ फड़ में कोरिया, अंबिकापुर, सुरजपुर, एमसीबी सहित कई जिलों के जुआड़ी जुआ खेलने प्रतिदिन आ रहे हैं जहां उन्हे पुलिस से पकड़े जाने का बिल्कुल भी भय नहीं है। अब सवाल यह उठता है की ऊपरी आय के लिए क्या समाज में अपराध को खुद अपराध रोकने वाले ही बढ़ावा दे रहे हैं क्या उन्हे नैतिकता अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं है। सवाल कई हैं लेकिन इसका जवाब कौन देगा यह देखने वाली बात होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply