कोरिया/पटना@घटती-घटना खबर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधन ने लिया संज्ञान,हटाए जा सकते है पटना बैंक के शाखा प्रबंधक,सूत्र

Share

  • पटना ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गौरवदीप ने कई ऋण मामलों में बरती है अनियमितता,हुई थी शिकायत,घटती-घटना में प्रमुखता से खबर हुई थी प्रकाशित। 
  • खबर प्रकाशित होते ही जागा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय,जांच होने तक ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक पटना गौरवदीप भेजे गए अन्यत्र 
  • जांच न होने पाए प्रभावित,दस्तावजों से न हो छेड़छाड़ इस अंदेशे के तहत हुई कार्यवाही 
  • जांच होने तक पटना शाखा जाना किया गया मना,जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर होगी बड़ी कार्यवाही 
  • क्या पटना शाखा के अनियमित कर्मचारी को लेकर बैंक का क्षेत्रीय प्रबंधन लेगा संज्ञान,अनियमित कर्मचारी की भी की है शिकायतकर्ता ने लंबी शिकायत?
  • अनियमित कर्मचारी भी कर सकता है सबूतों से छेड़छाड़ यह भी शिकायतकर्ताओं को है अंदेशा। 

-रवि सिंह-
कोरिया/पटना 03 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।  घटती-घटना समाचार पत्र की एक खबर का फिर असर देखने को मिला है और इस बार खबर से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कोरिया सूरजपुर एमसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने संज्ञान लिया है जिसके बाद कोरिया जिले के पटना बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक गौरवदीप को तत्काल पटना बैंक शाखा से हटा दिया गया है। यह कार्यवाही करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है की शाखा प्रबंधक गौरवदीप जांच होने तक पटना बैंक शाखा से दूर रहें वहीं वह दस्तावेजों से छेड़छाड़ न कर सकें।
बता दें की ग्रामीण बैंक पटना शाखा के बैंक शाखा प्रबंधक गौरवदीप ऋण शाखा देखने वाली एक महिला कर्मचारी साथ ही एक बैंक का ही अनियमित कर्मचारी जो पटना का ही निवासी है को लेकर लिखित शिकायत हुई थी वहीं इन तीनों को लेकर आए दिन भी शिकायत हो रही थी जिसमे शाखा प्रबंधक पर यह आरोप लगा था की उनके द्वारा पीएमईजीपी ऋण योजना में धांधली की जा रही है वहीं उनके द्वारा इस योजना का लाभ एक ही परिवार के कई लोगों को दिया जा रहा है वहीं जबकि इसके नियम अनुसार इसका लाभ एक परिवार में किसी एक व्यक्ति को ही दिया जाना था।शाखा प्रबंधक गौरबदीप पर साथ ही ऋण शाखा देखने वाली अदिति रावत सहित पटना निवासी ही एक बैंक के अनियमित कर्मचारी पर यह भी आरोप लग रहा था जिसका उल्लेख समाचार में किया गया था की बैंक में लगातार आम खाताधारकों से साथ दुर्व्यवहार हो रहा था ,बैंक के लोगों द्वारा सूदखोरों की मदद की जा रही थी वहीं इनके द्वारा ही बड़े रसूखदारों का काम जल्द निपटाया जा रहा था साथ ही उन्हे अनुचित लाभ दिया जा रहा था। शाखा प्रबंधक ने ऐसा करके ही जल्द ही पटना ग्राम में जहां भूमि की कीमत बहुत ज्यादा है भूमि क्रय कर ली गई है वहीं कई अन्य जगह भी उनके द्वारा भूमि क्रय कर ली गई है। कई बार शिकायत होने उपरांत साथ ही उच्च कार्यालय को की गई लिखित शिकायत के बाद पटना ग्रामीण बैंक शाखा में जांच दल भेजा गया था और जांच को लेकर अभी कुछ सामने आना बाकी ही था वैसे ही घटती घटना में प्रकाशित खबर से ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने संज्ञान ले लिया और उसने शाखा प्रबंधक गौरवदीप को पटना बैंक शाखा से अन्यत्र हटा दिया। उन्हे अन्यत्र हटाए जाने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है की अब पूरे मामले की जांच तेजी से की जायेगी वहीं दोष पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही शाखा प्रबंधक गौरवदीप जांच प्रभावित न कर सकें वहीं दस्तावेज से वह हेर फेर न कर सकें इसलिए उन्हे फिलहाल अन्यत्र कार्य करना पड़ेगा।
जांच यदि हुई निष्पक्ष तो उठ सकता है बड़े भ्रष्टाचार से पर्दा
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कोरिया जिले की पटना शाखा में शाखा प्रबंधक बतौर जबसे गौरवदीप की पदस्थापना हुई है तभी से उनको लेकर शिकायतें सामने आने लगी थीं,सबसे बड़ा आरोप उनके ऊपर पीएमईजीपी योजना अंतर्गत ऋण प्रदान करने के दौरान लग रहा था जिसमे उन्होंने कई नियमों की अनदेखी करते हुए कुछ लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया था जो उनके ऊपर आरोप लगा था। शाखा प्रबंधक गौरवदीप ऋण शाखा का काम देख रही अदिति रावत साथ ही एक बैंक के अनियमित कर्मचारी की मिलीभगत से यह सबकुछ किया गया था ऐसा आरोप है। वहीं सूदखोरों की मदद बैंक की गोपनीयता भंग करते हुए अन्य को जानकारी अन्य के खाते की प्रदान करने का आरोप भी बैंक के कर्मचारियों पर लग रहा था जिसमे अनियमित कर्मचारी पर ज्यादा आरोप लग रहे थे और उसका स्थानीय होना उसके लिए अनुचित कार्य करने के पीछे हिम्मत साबित हो रहा था ऐसी शिकायत हो रही थी। अब सभी मामलों की यदि जांच हुई तो कई बड़े भ्रष्टाचार से पर्दा उठने की संभावना है ऐसा माना जा रहा है।
सीसी लिमिट बनाने में भी बरती गई है अनियमितता
सूत्रों की माने तो पटना ग्रामीण बैंक शाखा से सीसी लिमिट बनाने का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा था। सीसी लिमिट कोई भी बैंक बड़ी सावधानी से बनाने का काम करती हैं क्योंकि इसमें जोखिम अधिक होता है लेकिन गौरवदीप  ने इसे अधिक मात्रा में बनाया और अनुचित लाभ लोगों को दिया ऐसा आरोप है। बताया जाता है की उनके सी सी लिमिट बनाने की लिमिट ज्यादा ही थी और यह एक वजह हो सकती है की जल्द कोई बैंक कर्मी शाखा की जिम्मेदारी लेने से पीछे न हट जाए क्योंकि यह जोखिम भरा ऋण है। सीसी लिमिट बनाने में भी अनियमितता बरती गई है जिसकी जांच हुई तो पोल खुलेगी ऐसा भी बताया जा रहा है।बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय ने बैंक की साख बचाने लिया शाखा प्रबंधक को अन्यत्र भेजने का निर्णय
ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधन ने पटना शाखा के शाखा प्रबन्धक को बैंक से हटा दिया है। माना जा रहा है की यह बैंक की साख बचाने के लिए किया गया प्रयास है। बैंक के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका लाभ उसकी ख्याति साथ ही ग्राहकों का विश्वास यह सभी कुछ दांव पर लग जाता यदि पटना शाखा प्रबंधक को नहीं हटाया जाता।
जांच होने तक शाखा प्रबंधक गौरवदीप को अन्यत्र भेजा गया,जिससे जांच न हो प्रभावित
नितिन चौधरी क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैकुंठपुर मामले में जब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन चौधरी से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की फिलहाल जांच जारी है,जांच जब तक जारी है शाखा प्रबंधक गौरवदीप अन्यत्र कार्य पर भेजे जायेंगे वहीं इसके पीछे कारण है की वह जांच प्रभावित न कर सकें वहीं दस्तावेजों से खिलवाड़ न हो सके। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply