प्रतापपुर@व्यापारी मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Share


प्रतापपुर,02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर नववर्ष के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारी सेवा संघ प्रतापपुर द्वार 1 जनवरी को व्यापारी मिलन समारोह का भव्य आयोजन नगर के होटल राजघराना में धूमधाम से आयोजित की गई जिसमें नगर के व्यापारी एवं गड मान्य जन सहित नगर के लोगों ने धूमधाम से इस मिलन समारोह में एक दूसरे को नववर्ष की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए एवं आतिशबाजी करते हुए केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किये जिसमें राजेश गुप्ता आनंद मिाल हरि संतोष मिाल दीना नाथ गुप्ता तरुण भौमिक टीटू नवीन सोनू जायसवाल गौरव जयसवाल नवीन जायसवाल जितेंद्र कश्यप अमित सोनी प्रेम किशोर जैसवाल अंजील केरकेट्टा प्रसाद जी हृदय लाल वीरेंद्र शर्मा आनंद शुक्ला मुकेश गुप्ता बिट्टू सिंह विजय सिंह वीरेंद्र सिंह आशीष जायसवाल समलेश गुप्ता अनमोल शर्मा लालू शर्मा अरविंद कश्यप विजय ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply