अंबिकापुर, 02 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। डबरी में नहाने गए पिता से बच्चों ने कमल फूल तोडक¸र लाने की जिद्द की। बच्चों की जिद्द पर पिता कमल फूल तोडऩे डबरी के बीचो-बीच चला गया और डूब गया। बच्चों पिता के पानी में डूब जाने की जानकारी घर जाकर परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बलराम खंडेकर पिता स्व. रामअवतार उम्र 34 वर्ष मिशन चौक अंबिकापुर का रहने वाला था। वह 31 दिसंबर को पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवापुर गया था। नए साल पर सोमवार को बलराम अपने बेटा देव कुमार व बेटी साधना के साथ गांव के ही डमरी में नहाने गया था। डबरी में कमल का फूल खिला हुआ था। कमल का फूल देखकर बच्चे पिता से तोडक¸र लाने की जिद्द करने लगे। बच्चों की जिद्द पर पिता कमल का फूल तोडऩे डबरी के बीचो-बीच चला गया और पैर कमल फूल के जड़े में फंस जाने से वह पानी में डूब गया। दोनों बच्चों ने घर जाकर पिता के डूब जाने की जानकारी परिजन को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और डबरी से उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
