जनोजात को जोड़ना सांसद मोहन का उद्देश्य
कांकेर,31 दिसंबर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ में कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी को पूरा देश रामायनी सांसद के नाम से जानता हैं। वें बचपन से धर्म का प्रचार कर रहे है। अब धार्मिक क्षेत्र में सांसद मोहन मंडावी ने इतिहास रच दिया है। वें अब देश के ऐसे पहले सांसद बन गए है जिन्होंने 48000 रामायण की प्रतियां बांटी हैं। देश में उनकी काफ़ी अलग छवि हैं। वें धर्म और विकास को लेकर चलते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रभु श्री राम के सेवा में न्यौछावर कर दिया है। आपकों बता दें रामभक्त सांसद मोहन मंडावी अब 51000 रामायण बांटने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। सांसद मोहन ग्रामीणों के आमंत्रण में उनके गांव पहुंच कर रामसत्ता कार्यक्रम में शामिल होते है और वहां रामायण के प्रतियां बांटकर प्रभु श्री राम को अपने जीवन का आदर्श मानकर उनके गुणों का अनुसरण करने का आग्रह करते है। वें ग्रामीणों को हिंदू धर्म और संस्कृति का महत्व समझाते है। सांसद मोहन का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर जन-जन को प्रभु श्री राम से जोड़ना है। रामभक्त सांसद मोहन मंडावी रामायण को केंद्र में रखकर समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे अंधविश्वास ,छुवाछुत , नशा और निरक्षरता के बारे में विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करते हैं।
हर गांव में है रामायण मंडली
सांसद मोहन मंडावी अपनी बातों को रामचरित मानस के चौपाई के माध्यम से कहते हैं। वें सदन में भी हर मुद्दों और विकास कार्यों की मांग रामचरित मानस के चौपाइयों के माध्यम से करते हैं। सांसद मोहन गांवों दौरा कर महिला – पुरुष मानस मंडली का गठन करवाते हैं। छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश और उड़ीसा में लगभग हर गांव में उनकी रामायण मंडली हैं। हर साल इन मंडलियों द्वारा गांवों में रामायण मानसगान सम्मेलन और प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है। जिसमें सांसद मोहन मंडावी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचते हैं।
जमीन से जुड़े हुआ नेता, हारमोनियम, बेंजो और तबला के है ऑलराउंडर मास्टर
सांसद मोहन मंडावी जमीन से जुड़े हुए नेता है। वो नरेंद्र मोदी को आदर्श मानकर स्वच्छ राजनिति करते हैं। जमीन से जुड़े होने कारण वें बेहद लोकप्रिय हैं। अक्सर उनके रामायण में हारमोनियम और तबला बजाते हुए गायन का विडियो वायरल होता है।
पीएम मोदी भी तारीफ करते नहीं थकते
सांसद मोहन मंडावी इस नेक की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन व विभिन्न मंचों पर करते रहते हैं। हाल ही में जगदलपुर प्रवास पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने उनके चौपाई युक्त भाषण को सुनकर उनकी पीठ थपथपाकर उनकी तारीफ की थी। उसके पहले कांकेर दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि आपके लोकप्रिय सांसद सांसद मोहन मंडावी जी जब भी भारत की संसद में बोलते है अपना 56 इंच का सीना चौड़ा कर बोलते है । आपके सांसद मोहन मंडावी जी रामायण बांट रहे हैं। राम के प्रति लोगों में आस्था जगा रहे हैं। आपके सांसद इतना पुण्य का काम कर रहे। भारत की संस्कृति की इतनी बड़ी सेवा कर रहें। वें करिश्माई काम कर रहे हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …