रायपुर@भूपेश ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोयाःअरुण साव

Share


रायपुर,31 दिसम्बर २०२३। छत्तीसगढ़ प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पूर्व की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक हालात भी खराब करके रख दी है। प्रदेश कर्ज¸ में डूबा हुआ है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के सामने चुनौती तो है लेकिन उसका हल निकालकर काम करेंगे।
गौरतलब है कि लोरमी से जिला मुख्यालय हो या वनांचल को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कें, अधिकांश सड़कों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में लोरमी से भारी बहुमत के साथ जीतकर आए अरुण साव को डिप्टी सीएम बनने और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय मिलने से लोगों को सड़कों की स्थिति सुधरने की आस जगी है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान से अब यहां की सड़कों की हालत सुधरने के पूरे पूरे चांस बन गए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply