कांग्रेस की जारी कार्यकारणी सूची में नहीं मिला स्थान,यह एक वजह बताई जा रही है कांग्रेस से मोहभंग होने की
कांग्रेस कमेटी कोरिया की जारी कार्यकारणी सूची में उपेक्षा से ले सकते हैं ऐसा निर्णयःसूत्र
क्या सही मायने में कांग्रेस की जारी कार्यकारणी में नहीं मिली कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को तवज्जो?
क्या पूर्व विधायक ने अपनी खुन्नस निकालने कार्यकारणी को अपने अनुसार किया तय?
पटना क्षेत्र के युवा आदिवासी कांग्रेस नेता थाम सकते हैं अन्य किसी दल का दामन यह भी मिल रही सूचना
लोकसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी के लिए बैकुंठपुर विधानसभा से यह बड़ी क्षति के रूप में दर्ज होने वाली घटना होगी
-रवि सिंह-
कोरिया 31 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस कमेटी कोरिया की जारी कार्यकारणी सूची के सार्वजनिक होने के बाद अब सूची में अपना नाम नहीं ढूंढ पा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के हांथ से अपना हांथ छुड़ाने की सोच रहे हैं ऐसी एक सूचना पटना क्षेत्र से मिल रही है जहां के एक युवा आदिवासी नेता जल्द ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं और किसी अन्य दल का दामन थामने की सोच रहे हैं। बताया जा रहा है की ऐसा करने की पीछे की वजह जारी कार्यकारणी सूची है जिसमे स्थान नहीं मिला उन्हे और उन्हे लॉक कार्यकारणी में जगह देने की बात की जा रही है जिसमे भी उन्हे निचले क्रम का पद मिलेगा ऐसी उन्हे सूचना मिली है इसलिए वह पार्टी से ही दूर जाने का निर्णय लेने वाले हैं। वह अन्य दलों में से किस दल में जायेगें अन्य दल में वह प्रवेश करेंगे भी की नहीं यह अभी उन्होंने तय नहीं किया न ही कहीं संपर्क किया है लेकिन उनका कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहना तय है यह उनकी तरफ से तय कर लिया गया है।
बता दें की विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी पराजय के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारणी सूची जारी की गई है वहीं जारी सूची के बाद अब अंदर ही अंदर कार्यकर्ताओं में नाराजगी नजर आ रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है की साा का सुख जिन्होंने पांच साल खुद लिया वह अब कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं उन्हे उपेक्षित कर पार्टी से दुर जाने विवश कर रहे हैं जबकि पराजय वह भी बड़ी पराजय के पीछे का सच यह है की साा का सुख भोगने वालों ने खिसकती जमीन का अंदाजा ही नहीं लगाया और पार्टी को बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा जिसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं से ज्यादा उनकी है जिनके पास पांच साल साा की कुर्सी थी उपेक्षित उन्हे खुद होना चाहिए जबकि वह कर्मठ कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर रहे हैं। वैसे बात जो भी हो परिणाम सामने जो भी आए पटना क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता ने यह तय कर लिया है की वह अब कांग्रेस पार्टी से दूरी बनाएंगे और इसके लिए उन्होंने पूरा मन भी बना लिया है वह अब किसी भी स्थिति में पार्टी में नहीं रहने वाले यह उनका फैसला जल्द सामने आ जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …