रायपुर,@महापौर एजाज ढेबर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ को पुलिस विभाग ने लिया वापस

Share

रायपुर,30 दिसम्बर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रदेश की स्थिति में तेजी से बदल हो रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर से लेकर राजनैतिक परिदृश्य भी बदल रही है। नगर निगमों में भी कांग्रेस की हालात विपरीत होती जा रही है। राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रायपुर नगर निगम में कांग्रेसी महापौर को हटाने की कवायद चल रही है। राजधानी की शहर सरकार में तख्ता पलटने भाजपा पार्षद दल लामबंद है। चर्चा है कि इसमें दर्जन भर कांग्रेसी पार्षद भी महापौर को हटाने की कवायद में शामिल हैं।वहीं साय केबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो गया है जिसके बाद साय मंत्रीमंडल कामकाज संभाल चुके हैं। गृहमंत्रालय ने प्रशासनिक कसावट लाने में तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार महापौर एजाज ढेबर के निवास में तैनात सुरक्षा क्कस्ह्र को पुलिस विभाग ने हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से एजाज ढेबर के आवास में तीन पीएसओ तैनात किए गए थे, जिन्हें अब वापस बुला लिया गया है। गौरतलब है कि सत्ता परिवर्तन के बाद से महापौर एजाज ढेबर घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में पूरे रायपुर शहर में हुई बुल्डोजर कार्रवाई में उनके वार्ड में निर्मित अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply