मनेन्द्रगढ़,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। हरियाणा के करनाल में 10 दिसंबर 2023 को एक दिवसीय राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप (स्ट्रॉन्ग मैन इंडिया) में 60 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर जिले एवं राज्य को गौरवान्वित किया और वहीं छत्तीसगढ़ राज्य पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कोरबा के दीपिका में 2 दिवसीय अयोजित 5वीं राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 24-25 दिसंबर में मयंक ने पुनः 62 किग्रा वर्ग में 58.4 किलो बॉडीवेट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया और ओपन बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर 450 किलो कुल वजन टैली कर सीनियर ओवरऑल स्ट्रॉन्गमैन ट्रॉफी अपने नाम कराया और दोबारा से अगामी दिनों में रायपुर में होने वाले नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 12-13-14 जनवरी 2024 में अपना नाम दर्ज कराया।बता दें के मयंक ने हाल ही में अयोजित वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग (वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग इंडिया, डब्लू पी आई) की तरफ से राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप अगस्त 2023 में 3 स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन ट्रॉफी जीत कर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया और वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग के रोम इटली में हुए इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उनका सिलेक्शन भी हुआ था पर मदद के अभाव के कारण वो जा नहीं पाए। मयंक सिंह एक सामान्य परिवार से आते हैं और महेंद्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) और श्रीमती अंजलि सिंह (व्याख्याता) के सुपुत्र हैं। और खेल में देश का नाम भी रोशन करना चाहते हैं एवम शासन और सरकार से मदद की अपेक्षा रखते हैं। मयंक सिंह एमसीबी जिले के निवासी हैं और अब उन्हे शासन सहित नई सरकार से उम्मीद है की उनकी प्रतिभा को वह उचित मंच प्रदान करने का काम करें और उनकी खेल प्रतिभा के सामने आर्थिक कोई संकट न आने पाए। जिले में खेलों के प्रोत्साहन के लिए पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े अपने मंत्री रहने के दौरान ध्यान रखते थे और तब उन्होंने खेल विभाग को जिले में सक्रिय करके भी रखा हुआ था। अब एमसीबी जिले को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल जैसे सक्रिय विधायक मिले हैं जो युवा होने के नाते काफी सक्रिय हैं सभी क्षेत्रों में ,अब उनकी तरफ से भी मयंक सहित उनके परिवार को उम्मीद है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …