नई दिल्ली,30 दिसम्बर 2023 (ए)। शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे के नेता संजय राउत की महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर चुनाव लड़ने संबंधी टिप्पणी ने महाविकास अघाडी में शामिल पार्टियों के बीच विवाद पैदा कर दिया दिया है। इसको लेकर आज शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे डैमेज कंट्रोल करते हुए नजर आए. विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे महाविकास आघाडी गठबंधन को कोई नुकसान पहुंचे।
संजय राउत ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर लड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस ने राउत की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि शिवसेना के ज्यादातर सांसद अब एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं और कांग्रेस अब महाविकास आघाडी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है.संजय राउत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि ठाकरे सहित शिवसेना (यूबीटी) के विभिन्न नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेताओं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत कर रहे हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …