जयपुर@राजस्थान में भजन कैबिनेट का हुआ विस्तार

Share


जयपुर,30 दिसम्बर २०२३ (ए)।
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम तैयार हो गई है। शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा के 22 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राजस्थान में मंत्री बने भाजपा के 10 विधायक ओबीसी समुदाय से है।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 विधायकों ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली. जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है।
कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी,मदन दिलावर,जोगाराम पटेल,सुरेश सिंह रावत,अविनाश गहलोत,जोराराम कुमावत,हेमंत मीणा,कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं। वहीं विधायक संजय शर्मा,गौतम कुमार,झाबर सिंह खर्रा,सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी,डॉ. मंजू बाघमार,विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।
भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में कुल 21 विधायकों और एक प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सबसे पहले सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली है। दूसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में गजेंद्र सिंह खींवसर ने शपथ ली है। तीसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शपथ ली। कुल 22 मंत्रियों को इस कार्यक्रम शपथ दिलाई गई।


सबसे पहले शपथ लेने वालों में किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हैं। झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, फिर रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने शपथ ली। छठे मंत्री के रूप में जोधपुर जिले की लूणी से विधायक जोगाराम पटेल ने शपथ ली। पटेल के बाद पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत ने शपथ ग्रहण की। जैतारण से विधायक अविनाश गहलोत, सुमेरपुर से विधायक जोराराम कुमावत ने भी शपथ ली है। प्रतापगढ़ से विधायक हेमंत मीणा ने भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। मालपुरा से विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी मंत्री बने। चौधरी के बाद बीकानेर की लूणकरणसर सीट से विधायक सुमित गोदारा ने मंत्री पद की शपथ ली है।


अलवर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजय शर्मा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बड़ी सादड़ी से विधायक गौतम कुमार ने दूसरे राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। सीकर के श्रीमाधोपुर से विधायक झाबर सिंह खर्रा ने तीसरे राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। चौथे राज्यमंत्री के रूप में सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को शपथ दिलाई गई है। पांचवें राज्यमंत्री के रूप में कोटा के सांगोद से बीजेपी विधायक हीरालाल नागर ने शपथ ली।


सिरोही से चुनाव जीतकर आए विधायक ओटाराम देवासी को राज्यमंत्री बनाया गया है। देवासी के बाद डॉ. मंजू बाघमार ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। तीसरे राज्यमंत्री के रूप में विजय सिंह चौधरी ने शपथ ग्रहण की। चौधरी नांवा से विधायक हैं। चौथे राज्यमंत्री के रूप में बाड़मेर की गुड़ामालानी सीट से जीतकर आए केके बिश्नोई ने शपथ ली। पांचवें राज्यमंत्री के रूप में जवाहर सिंह बेढ़म ने शपथ ली। बेढ़म भरतपुर की नगर सीट से विधायक हैं।
श्रीकरणपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह भी बनें मंत्री। 5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। चुनाव से पहले ही टीटी को मंत्री बनाकर बीजेपी की ओर से मास्टर स्ट्रोक खेला गया है।

  1. भजन लाल शर्मा ,सीएम,ब्राह्मण
  2. दीया कुमारी, डिप्टी सीएम,राजपूत
  3. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम,दलित
    कैबिनेट मंत्री
  4. किरोड़ीलाल मीणा,एसटी
    5.गजेंद्र सिंह खींवसर,राजपूत
    6.मदन दिलावर,एससी
    7.राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़,राजपूत
    8.बाबुलाल खराड़ी,एसटी
    9.जोगाराम पटेल,ओबीसी किसान
    10.सुरेश रावत,ओबीसी किसान
    11.अविनाश गहलोत,ओबीसी माली
    12.जोराराम कुमावत,ओबीसी
    13.हेमंत मीणा,एसटी
    14.कन्हैयालाल चौधरी,जाट ओबीसी
    15.सुमित गोदारा,जाट ओबीसी
    राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
    16.संजय शर्मा,ब्राह्मण
    17.गौतम कुमार दक,वैश्य
  5. झाबर सिंह खर्रा,जाट ओबीसी
    19.सुरेन्द्रपाल टीटी,सिख
  6. हीरालाल नागर,ओबीसी
    राज्यमंत्री
  7. ओटाराम देवासी,एमबीसी
  8. मंजू देवी बाघमार,एससी
    23.विजय सिंह चौधरी, जाट(ओबीसी)
    24.केके बिश्नोई,(ओबीसी)
    25.जवाहर सिंह बेडम, गुर्जर,( एमबीसी)

Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply