अंबिकापुर,30 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को शीघ्र आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय मानक ग्राउण्ड की सुविधा मिलेगी। गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड का जिर्णाधार किया जा रहा है। 16 लाख की लागत से बास्केटबॉल सेंन्थेठिक ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है। इस ग्राउंड पर खिलाडिय़ों को काफी सुखद अनुभव होगा।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ द्वारा आदिवासी अंचल में वर्षों से स्थानीय स्तर के संसाधनों के बीच बच्चों में प्रतिभाग निखारने का काम किया है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। खिलाडिय़ों के बेहतरी के लिए सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा वर्षों से आधुनिक एवं अंतर्राष्टीय मानक का ग्राउंड की मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन की पहल पर यह सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है। नगर निगम द्वारा 16 लाख की लागत से अंतर्राष्ट्रीय मानक का बास्केटबॉल सेंन्थेठिक ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 100 खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ग्राउंड अभ्यास करवाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगता भी भविष्य में कराया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने में परेशानी नहीं होगा। खिलाडिय़ों के खेल में निखार आएगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …