Breaking News

नई दिल्ली@ललन सिंह की जगह नीतीश कुमार बने जनता दल यूनाइटेड चीफ

Share


नई दिल्ली,29 दिसम्बर 2023 (ए)।
नई दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पार्टी चीफ की कमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथ में ले ली। इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। वहीं नीतीश कुमार के करीबियों में कभी शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले का राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में अनुमोदन किया गया। इसके तहत मीटिंग में ललन कुमार के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. ऐसे में अब जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार होंगे।
त्यागी ने बताया कि बैठक में चार राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा, जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा। नीतीश कुमार जनवरी महीने में जनजागरण के लिए निकलेंगे। इसकी शुरुआत झारखंड से होगी। इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों का निलंबन शर्मनाक है।
केसी त्यागी ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड है। एनडीए में जाने के कयास मत लगाइए. राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है. । नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है। बिहार इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के मामले पर मॉडल बनेगा। वहीं ललन सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जो एजेंडा चला जा रहा था वह पूरी तरह गलत है, किसी तरह बीजेपी या एनडीए के साथ नहीं जा रहे हैं।. इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply