अंबिकापुर,@विद्यार्थी जीवन में खेल कूद का है महत्वपूर्ण स्थान

Share

सरस्वती महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

अंबिकापुर,29 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में बताया कि विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्व पूर्ण स्थान है। साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए भी सभी के जीवन में खेलकूद महत्वपूर्ण स्थान रखता है। साथ ही सभी को उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। सर्वप्रथम 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ पुरुष एवं वह महिला को प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके बाद गोला फेक पुरुष महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और सबसे अधिक 7.40 मी छात्र द्वारा वह 6.2 मी छात्रा द्वारा फेंका गया। इसके बाद भाला फेंक प्रतियोगिता का छात्र छात्रों के लिए आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी गणित प्रथम वर्ष के छात्र अरविंद ने लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का अंतिम खेल वॉलीबॉल पुरुष व महिला का हुआ। जिसमें एमएससी गणित के छात्र विवेक तिवारी बीसी के पीयूष पटेल के टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो कबड्डी क्रिकेट हैंडबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक प्रवीण शर्मा , मीना पटेल,मलय दास, प्रभाकर, संगीता सिंह, हीरालाल राजवाड़े दीपशिखा सिन्हा एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply