रायपुर@पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में लगी आग, दस्तावेज खाक

Share

रायपुर,28 दिसम्बर 2023 (ए)।जेल रोड स्थित एक पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान अचानक आग लग जाने से बंगले में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए । यह बंगला पूर्व मंत्री रुद्र गुरु का सरकारी आवास है। ये आग अचानक कंप्यूटर रूम में लगी।
जिसमें अलमारी में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है। सरकारी बंगले को खाली करने काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय पूर्व मंत्री रुद्र गुरू बंगले पर ही मौजूद थे। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply