रामानुजगंज@काफी मशक्कत के बाद पलटन घाट में डूबे युवक का शव पांचवे दिन मिला

Share


बलरामपुर-रामानुजगंज, 28 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। गुरुवार की सुबह पलटन घाट में जब एनडीआरएफ की टीम पुनःउज्जवल के शव को ढूंढने के लिए पानी में उतरने की तैयारी कर ही रही थी, तभी पत्थरों के किनारे उसका शव दिखा। जिसके बाद तत्काल एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पलटन घाट में रविवार को पिकनिक मनाने आये युवकों में एक के पानी मे डूब जाने के बाद पिछले चार दिनों से शव की खोज गोताखोर कर रहे थे।
ज्ञात हो कि झारखंड के गढ़वा सोनपुरवा से पिकनिक मनाने साथियों के साथ आए युवक नहाने के दौरान रविवार के दोपहर 2 बजे के करीब पानी में डूब गया था। जिसे ढूंढने के लिए घटना के शाम से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रयास किया जा रहा था वही एसडीआरएफ की टीम के सफलता मिलने नहीं देख जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। आज पांचवे दिन युवक जहां डूबा उससे करीब महज 100 मीटर की दूरी पर पत्थर के किनारे शव पड़ा मिला। जिसे तत्काल एनडीआरएफ की टीम के द्वारा निकाला गया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply