सूरजपुर@विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि

Share

सूरजपुर 27 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लोग बडी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें है। शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये आज श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे मंत्री छ.ग. शासन व भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेमनगर विभिन्न कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। आज आयोजित कार्यक्रम में खोपा, शिवनंदनपुर में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे छ.ग. शासन एवं भूलन सिंह मराबी विधायक केशवनगर व शिवनंदनपुर पहुंचे थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने क्षेत्रवासियों से परस्पर चर्चा कर शिविर की वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार श्री भूलन सिंह मराबी द्वारा भी शिविर में आये हुए लोगों से चर्चा की गई और ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं से जुड़ सकें, इसके लिये उपस्थित जनों को प्रोत्साहित किया गया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply