- वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे और वाहन पार्किंग को छोड़ गेट के सामने खड़ी हुई जिलाध्यक्ष की वाहन
- लोगो को हो रही थी आने-जाने में परेशानी,लेकिन जिलाध्यक्ष को नही पड़ा असर
- अन्य लोगो की वाहन बाहर पार्किंग में थी जबकि जिलाध्यक्ष ने अंदर गैलरी में लगा दी गाड़ी
- अपनी गाड़ी में विधायक को लेकर पहुंचे थे जिलाध्यक्ष…लगभग 1 घंटे तक खड़ी थी गाड़ी,परेशान हुए लोग:सूत्र
- एसईसीएल के खेल मैदान में आयोजित था शादी समारोह उपरांत प्रीतिभोज कार्यक्रम
– रवि सिंह –
कोरिया,26 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। अजीब अजीब किस्म के लोग रहते हैं जो न जाने क्या साबित करना चाहते हैं आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी मंडप या पंडाल के अंदर जाती दिख जाती है पर आपने कभी यह नहीं देखा होगा कि किसी नेता की गाड़ी पंडाल के अंदर जाकर खड़ी हो जाए और अतिथियों को आने-जाने में दिक्कत हो, वैसे यह दृश्य कहीं और नहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर में देखा गया जब एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां शादी उपरांत प्रीतिभोज का कार्यक्रम था और कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष की गाड़ी पंडाल के अंदर खड़ी थी जो आने-जाने वाले लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई थी और पूरे पंडाल भर चर्चा हो रही थी, दूल्हा दुल्हन को बधाई देने के बाद कुछ चर्चा थी तो जिलाध्यक्ष की पंडाल के भीतर खड़ी कार की, अब ऐसे में सवाल यह उठता है भाजपा ने प्रदेश की सत्ता में वापसी की है वहीं कोरिया जिले में भी भाजपा के विधायक ने जीत दर्ज की है। वहीं जीत का श्रेय भी भाजपा जिलाध्यक्ष होने के नाते वर्तमान जिलाध्यक्ष को जाता है जैसा माना भी जाता है जिलाध्यक्ष कितने पावरफुल हो गए हैं कि कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देंगे और उन्हें कहीं कोई कुछ नहीं कहेगा? अब जब भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है वहीं अब जब कोरिया जिले सहित संभाग में भी भाजपा का परचम पूरी तरह लहरा गया है भाजपा नेताओं के अंदर भी अजीब सी गर्मी देखी जा रही है जो ताजा मामले अनुसार देखी जा सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी वाहन प्रीतिभोज कार्यक्रम वाले पंडाल के बिल्कुल अंदर खड़ा किया जिसकी तस्वीर लेने से कुछ लोग खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने इसे साझा किया। अब लोगों ने तस्वीर ली इसका मतलब है की उनकी आपत्ती रही मामले में क्योंकि ऐसे ही कोई किसी की गाड़ी की तस्वीर नहीं लेगा। अब आपत्ती किसे थी और किन किन लोगों को थी यह तो बाद का विषय है लेकिन ऐसा होते पहली बार देखा गया। कई शादियों में पार्टियों में बड़े नेता मंत्रियों को आते लोगों ने देखा है कार्यक्रम में शामिल होते लोगों ने देखा है लेकिन कभी भी इस तरह से किसी की गाड़ी पंडाल के भीतर नहीं पहुंची और कभी पहुंची भी तो घंटो खड़ी नहीं रही अतिथि को छोड़कर बाहर ही गाड़ी खड़ी नजर आई। कोरिया जिलाध्यक्ष भाजपा की गाड़ी घटों कार्यक्रम पंडाल में खड़ी रही और लोग इसे सत्ता का असर कहकर मजे लेते रहे। वैसे इस गाड़ी में भाजपा के विधायक भी उनके साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे भाजपा विधायक भी देर तक कार्यक्रम में रुके थे,अब गाड़ी पंडाल में जिलाध्यक्ष अपनी मर्जी से ले गए थे या विधायक की मर्जी शामिल थी यह वही बता सकते हैं जो उसमे बैठे हुए लोग थे फिर भी ऐसा करना कितना उचित था यह सवाल खड़ा जरूर होता है।