अंबिकापुर@पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,26 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किए जाने के मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो माह पूर्व गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को व्हाट्सअप कॉल कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर 2 लाख 98 हजार 9 सौ रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के अनुसार रवि रंजन प्रकाश पिता शिवेश्वर प्रसाद उम्र 42 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का रहने वाला है। 25 अक्टूबर 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति रवि रंजन के मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर झांसे में लकर अलग-अलग किस्तों में 2 लाख 98 हजार 9 सौ रुपए ठगी कर ली गई थी। रवि रंजन ने मामले की रिपोर्ट 4 नवंबर को गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान रवाना हुई थी। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेहियो मुकेश कुमार भूपेश पिता चन्दगीराम उम्र 33 वर्ष ग्राम झेरली, थाना पिलानी, जिला झुंझुनू, राजस्थान, संदीप कुमार पिता परमानंद उम्र 30 वर्ष ग्राम सुलखानिया बड़ा, थाना हमीरवारा, जिला चूरू, राजस्थान व बलवान सिंह पिता जगदीश प्रसाद उम्र 44 वर्ष ग्राम हरपालू कुबड़ी, थाना हमीरवारा जिला चूरू, राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई और इनके खिलाफ धारा 420, 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से 65 हजार रुपए नकदी एवं घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं। वहीं संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक केके यादव, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह,सुयश पैकरा, कृष्णा खेस, अशोक यादव,अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply