राजपुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)।डवरा पुलिस चौकी के अंर्तगत कोदौरा के जुनाडीह जंगल में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में डौरा चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम अतौरी निवासी 32 वर्षीय संतु चेरवा पिता रामनरेश चेरवा, 48 वर्षीय घुरसाय व 20 वर्षीय घमेश्वर शनिवार को मवेशी देखने कोदौरा गांव गए थे। मवेशी देखने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। कोदौरा के देवाटन नाला जूनाडीह जंगल में रात्रि करीब 8 बजे संतु चेरवा शौच करने के लिए रास्ते से 20 मीटर अंदर की ओर गया। यहीं अज्ञात लोगों द्वारा जंगली जानवर मारने के लिए तरंगित तार लगाया हुआ था। संतु चेरवा तरंगित तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने अनिल सिंह पिता स्व. सत्यनारायण सिंह उम्म्र 26 वर्ष, प्रभु राम पिता विधुन राम उम्र 42 वर्ष निवासी तोनी, देवराज पिता स्व. जगेश्वर उम्र 30 वर्ष, चन्द्रीका पिता राजकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी कोदौरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को रहर बाड़ी में रहर खाने आने वाले कोटरी को मारने के लिए 11 केबी विद्युत पोल से अवैध विधुत हुकिंग कर लगाया गया था। तरंगित तार के संपर्क में आने से सन्तु की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरी रविन्द्र प्रताप सिंह, सउनि पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक तसील लाल, आरसागर सिंह, सचित कुशवाहा, पवन जगत, अजय टोप्पो, सकेन्द्र पैकरा तथा सुरेन्द्र रवि शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …