अम्बिकापुर@दुनिया के कई देशों में आज युद्ध के बीच हिंसा,घृणा,खौफ और तानाशाही का है बोलबाला:बिशप

Share

अम्बिकापुर,25 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रभु येशु के जन्म क्रिसमस के शुभ अवसर पर अंबिकापुर के नवापारा स्थित महा गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। रविवार की रात 10 बजे से समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए जो देर रात तक चले। रात 12 बजे बालक येशु के जन्म के साथ ही चर्च के घंटे बज उठे।
चरनी आशीष के सांथ धार्मिक अनुष्ठान की शुरुवात हुई। सरगुजा धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप डॉक्टर अंतोनीस बड़ा की अगुवाई में विकर जनरल फादर विलियम उर्रे व फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने समस्त धार्मिक अनुष्ठान मिस्सा पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए अपने संदेश में बिशप डॉ. अंतोनिस बड़ा ने कहा कि दुनिया के कई देशों में आज युद्ध के बीच हिंसा, घृणा, खौफ और तानाशाही का बोलबाला है। रूस व यूक्रेन के लोग अपने आप को येशु के अनुयायी मानते हैं लेकिन उनके अंदर के ख्रीस्तीय संस्कार मर चुके हैं। फिलिस्तीन व इस्राइल के बीच संघर्ष व युद्ध के कारण मानवता वहां कराह रही है येशु का संदेश यहां अर्थहीन हो चुका है। मणिपुर के लोग आज भी तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं। ये देश घृणा व दुश्मनी के दलदल में फंसकर अंधकारमय हो चुके हैं। आइए हम सब मिलकर बेतलहेम के गौशाले में जन्मे चरन में लेटे प्रभु येशु मसीह की महाा और उनके संदेश को ग्रहण करें। सुसमाचार का वाचन फ़ादर विलियम उर्रे ने किया। इस दौरान पारा टोला से आये समाज के मती मिंज व सुषमा लकड़ा ने बाइबील के पवित्र पाठ का वाचन कर येशु के संदेशों को दिया। रात्रि प्रार्थना सभा के दौरान फा. अनुरंजन व फ़ा जॉन की अगुवाई में युवक युवतिओं द्वारा अनुष्ठान के बीच-बीच में भक्तिमय गीतों से एैसा समा बांधा की लोग भक्तिमय गीतों में रम गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परम प्रसाद का वितरण व बालक येशु का चुंबन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की, फा. ज्ञान लकड़ा, फा. पीटर, राजेन्द्र तिग्गा, अरुण मिंज, भानु, राजेश टोप्पो, फादर अविरा, हॉली क्रास, उर्सुलाइन, संत अन्ना, मिशनरीज आफ चैरिटी सिस्टर्स व बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply