सूरजपुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप मे मनाएगी।भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस पर विधानसभा चुनाव मे जारी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के किसानों को दो वर्ष का धान का बोनस देने जा रही है।शासन द्वारा आयोजित धान बोनस वितरण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सूरजपुर मे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ,प्रेमनगर में क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी व भैयाथान मे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शामिल होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि सुशासन दिवस पर जिले भर के सभी मंडल मुख्यालय व मतदान केन्द्रों पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संगोष्ठी व कविता पाठ व कवि सम्मेलन का आयोजन कर अटल जी को याद किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि सभी ग्राम पंचायतों में अटल चौक पर पुष्पांजलि कर अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाएं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …