- बिलासपुर से लेकर घर पहुंचने तक कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का हुआ स्वागत, लड्डू से भी तौले गए।
- देर रात तक बधाई देने वालों का लगा रहा तांता।
- दूसरे दिन भी जारी रहा स्वागत कार्यक्रम,श्याम बिहारी जायसवाल का चिरमिरी में हुआ भव्य स्वागत।
एमसीबी 24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार हुआ और इस बार मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को कैबिनेट में स्थान मिल गया। कैबिनेट में स्थान मिलते ही जहां उनके गृह विधानसभा सहित जिले में जश्न का माहौल देखा गया वहीं पड़ोसी जिले कोरिया सहित कोरबा में भी उनके समर्थकों में खुशी देखी गई। मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार 23 दिसंबर को अपने पहले प्रोटोकाल के तहत घर पहुंचे जहां देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा उनके स्वागत के लिए उनसे मिलने के लिए। इस बीच उनका स्वागत कई जिलों में हुआ रास्ते में जिसमें बिलासपुर जिले में मुंगेली जिले में कोरबा जिले में स्वागत करने वाले भाजपा कार्यकर्ता उन्हे खड़े मिले। जगह जगह स्वागत के दौरान उनका काफिला तय समय से विलम्ब से घर पहुंचा वहीं इस बीच वह रतनपुर स्थित महामाया मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे और माता महामाया को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। श्याम बिहारी जायसवाल के स्वागत का क्रम दूसरे दिन भी जारी रहा,सुबह उन्होंने कुल देवताओं का आशीर्वाद लिया उसके उपरांत उन्होंने गृह निवास पहुंचे लोगों से उनका स्वागत आग्रह स्वीकार किया। दूसरे दिन दिनभर उनके स्वागत का कार्यक्रम चलता रहा जो देर रात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा चिरमिरी में जगह जगह उनका स्वागत किया गया लड्डुओं से तौले गए। श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बीच अपनी सहजता भी साबित की सरलता भी साबित की उनसे मिलने पहुंचे लोगों को पहली बार ऐसा लगा की एक आम आदमी जब मंत्री बनता है तो वह कैसा व्यवहार करता है क्योंकि उन्होंने जो उदाहरण प्रस्तुत किया मुलाकात के दौरान उससे सभी प्रसन्न नजर आए। रायपुर से गृह निवास तक हुआ स्वागत,भव्य रहा स्वागत कार्यक्रम हर जगह- श्याम बिहारी जायसवाल का मंत्री बनने के बाद राजधानी रायपुर से निकलने के बाद हर जगह स्वागत हुआ,पांच जिलों से गुजरते हुए वह गृह निवास पहुंचे और इस बीच उनका हर जिले में स्वागत हुआ।कई जगह लड्डुओं से भी तौले गए श्याम बिहारी जायसवाल,रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचकर उन्होंने ईश्वर का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। मंत्री बनने उपरांत श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत जिस तरह हुआ वह अभूतपूर्व माना जा रहा है क्योंकि उनसे प्रभावित भी लगातार हो रहे हैं लोग।
गृह निवास में भव्य रहा स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के लगाए नारे
गृह निवास मनोरम पहुंचते ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत भव्य तरीके से कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया और उनके जिंदाबाद के नारे लगाए, देर रात तक आतिशबाजी कर भी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से खुशी प्रसन्नता का इजहार किया। श्याम बिहारी जायसवाल की लोकप्रियता वैसे तो परिचय की मोहताज नहीं फिर भी उनके लिए जो स्वागत कार्यक्रम किए हुए वह अभूतपूर्व रहे जो देखा गया।
दूसरे दिवस सुबह से लग गया घर पर स्वागत सम्मान करने वालों का तांता,जारी प्रोटोकाल में भी हुआ विलंब
मनोरम निवास से सुबह ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कुल देवताओं के आशीर्वाद के लिए निकल गए वहीं जब वह वापस घर पहुंचे घर मनोरम निवास पर स्वागत सम्मान करने वालों का तांता लगा उन्हे नजर आया।। कर्मचारियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत स्वीकार करते हुए उन्हें इतना विलंब हुआ की वह जारी प्रोटोकाल में ही विलंब करते नजर आए। प्रोटोकाल में विलंब जरूर हुआ लेकिन उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और सभी के स्वागत स्नेह को स्वीकार करना ही पहला फर्ज समझा।
खड़गवां में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
मंत्री बनने उपरांत श्याम बिहारी जायसवाल का खड़गवां में अभूतपूर्व स्वागत हुआ, मुख्य मार्ग में कार्यकर्ताओं सहित खड़गवां वासियों ने उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्हे अपनों का स्नेह प्राप्त हुआ। खड़गवां के कार्यक्रम में श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं कर्मचारियों सहित वहां के निवासियों से सहज तरीके से मुलाकात की और सभी से उनकी मुलाकात ऐसी रही की सभी ने उनकी सहज सरलता की प्रसंशा की।
चिरमिरी में हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत
मंत्री बनने उपरांत श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत चिरमिरी में जगह जगह हुआ। देर रात तक स्वागत चलता रहा और सभी ने उनके स्वागत में अपनी उपस्थिति देकर उनके स्वागत को अभूतपूर्व बनाया।