स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं का होगा विस्तार,अधिकारियों को दिए निर्देश
अम्बिकापुर,23 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा जिला के एकदिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने तथा आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं को देखने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो,स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, सरगुजा संभाग संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल शुक्ला, सीएमएचओ डॉ पी एस मार्को, स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भारत सिंह सिसोदिया, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
